Photography Sikhne ke liye Best Websites: फ्री में प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बनें?

आज के समय में सभी लोग फ़ोटो खींचना पसंद करते हैं और भला करें भी यान न। फ़ोटो के माध्यम से हम अपने अमूल्य यादों को संजो जो देते हैं। तो आज हम Photography Sikhne ke Best Websites के बारे में बात करेंगे, जहां से आप बिलकुल मुफ़्त में फ़ोटोग्राफ़ी के ट्रिक्स जान सकते हैं।

Photography Sikhne ke Best Websites

ये सारे वेबसाइट्स ब्लोग्स ही हैं, जहां पर नियमित रूप से एक-से-बढ़कर एक photography tips & tricks लिखे जाते हैं। यदि आपको इसके बारे में ज़रा भी ज्ञान नहीं है, फिर भी इन सभी को पढ़कर आप अपने लिए तो अच्छा फ़ोटो खिंच ही सकते हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Digital-photography-school.com

हमारे Photography Sikhne ke Best Websites की सूचि में जो पहला नाम है, वो है www.digital-photography-school.com इस वेबसाइट में photographers के लिए बहुत उपयोगी टिप्स उपलब्ध हैं, जो नामचीन प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने लिखे हैं.

यहाँ सब कुछ बेहद आसान भाषा में उपलब्ध है. आपके पास कोई अनुभव या सलाह है, तो आप भी यहाँ ब्लॉगर पर उसे लिख सकते हो.

Gear section में बाजार में उपलब्ध तमाम उपकरण व कैमरा पार्ट्स और उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया है. इस साईट पर आपको पोर्ट्रेट और लैंडस्केप की ट्रेनिंग दी जाती है और अपनी कैमरे की देखभाल करने का सही तरीका भी बताया जाता है.

Read Also- Top 8 Lightroom Xmp Presets Free

Photographycourse.net

यह सबसे पुरानी फोटोग्राफी ट्रेनिंग साइट्स में से एक है. इसकी शुरुआत लगभग 18 वर्ष पहले हुई है.

इसके iPhone Photography सेक्शन में आपको iPhone की मदद से vertical panorama shooting के टिप्स बताते जाते हैं. शार्प और इफेक्टिव तस्वीरें लेने के तरीके सिखाये जाते हैं.

फोटो एडिटिंग सेक्शन में पोपुलर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेर पैकेज जैसे Adobe Photoshop और Lightroom आदि के बारे में विस्तार से बताया जाता है. यहाँ आपको web use के लिए photo optimization भी सिखाया जाता है.

Unshuttered.org

Getty द्वारा unshuttered एक वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन है, जो युवाओं और बच्चों को फोटोग्राफी सिखाने के लिए ही विशेष रूप से बनाया गया है.

इस साईट पर यूएस के गेट्टी म्यूजियम के फोटोग्राफी विशेषज्ञों ने फोटोग्राफी से जुडी कई और उसके पीछे की स्टोरी भी आपको यहाँ मिलेगी.

इसके photo challenge section में हर हफ्ते आपका टेस्ट लिया जायेगा. इससे आपकी जानकारी कितनी बढ़ी, इसका आकलन किया जाएगा. तरह-तरह के फोटोग्राफी स्टाइल्स और तकनीक के लिए प्रेरित और उत्साहित किया जाएगा.

यहाँ आपको अलग-अलग angle से shooting, colours का खास इस्तेमाल, फोटो को dynamic बनाने का तरीका और फोटो के माध्यम से emotions का इजहार करना भी सिखाया जाता है.

Conclusion

तो ये रहे कुछ ज्ञान-भंडार Photograhy Sikhne ke Best Websites जो आप अपने फ़ोन और कम्प्यूटर से घर बैठे ही देख सकते हैं, और आप भी एक अच्छा-ख़ासा फ़ोटोग्राफर बन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप और कोई वेबसाइट जानते हैं, तो हमें ज़रूर बताएँ। धन्यवाद!

Leave a Comment