3D Printing Kya Hota Hai? Benefits of 3D Printing Technology in Hindi

आपमें से सभी लोग normal printing के बारे में तो जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि 3D Printing Kya Hota Hai?

जो भी सामान्य प्रिंटर हम अपने आस-पास देखते हैं, वो 2D Printer होता है. 3D Printer इससे काफी एडवांस्ड होता है और इससे जो three-dimensional printing होती है, वो एकदम real object के जैसे ही लगती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

3D Printing Kya Hota Hai?

3D Printing एक ऐसी technology है, जिससे three-dimensional object बनाया जाता है. इसे additive manufacturing भी कहते हैं. इसके दिन-प्रतिदिन बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह आशा की जा सकती है कि आनेवाले समय में यह तकनीक हमारे लिए बेहद उपयोगी साबित होनेवाली है, क्योंकि इसका क्षेत्र बढ़ता ही जा रहा है.

बात करें यहाँ पर हम 3D Printing ke Upyog के बारे में, तो इसके बढ़ते चलन से इस तकनीक के जरिये न केवल मकान बनाये जा रहे हैं, बल्कि इंसानी शरीर के कई अंग बनाना भी संभव हो गया है, जैसे- दांत, कान और हड्डी के पार्ट्स, आदि.

इसके अलावा अब बहुत से designer 3D Printers का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिये कुर्सी, गहने, जूते आदि भी आसानी से बनाये जा सकते हैं.

Read Also- Best Photography Tips

3D Printing Kaam Kaise Karti Hai?

3D Games & Movies के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आपमें से काफी लोगों ने ऐसे गेम खेले भी होंगे या फ़िल्में देखे होंगे. 3D image का अर्थ है तीन दिशाओं से दिखने वाली image. सामान्य रूप से हम किसी भी चित्र की केवल लम्बाई और चौड़ाई ही देख पाते हैं, मगर 3D image में हम उस चित्र की गहराई भी देख सकते हैं.

ख़ास बात यह है कि ऐसी इमेज देखने में बिल्कुल वास्तविक लगती हैं. जिन्होंने 3D फ़िल्में या गेम देखे हैं, उन्होंने इस बात का अनुभव किया होगा.

ठीक इसी प्रकार 3D printing में एक ऐसे ही प्रोडक्ट के कई layer और digital file का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें material को तब तक लगातार एक के ऊपर एक क्रम में लगाया जाता है, जब तक फाइनल प्रोडक्ट three-dimensional figure में बदल न जाये.

3D Model Kaise Banaya Jata Hai?

अगर आप किसी भी object का 3D model कंप्यूटर में बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए Blender नामक software से ये चीज़ आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

  • कंप्यूटर के blender software में बनी 3D file को 3D Printer में डाला जाता है.
  • इसके बाद 3D प्रिंटर प्लास्टिक या बताये गए किसी दूसरे material का इस्तेमाल करके उस ऑब्जेक्ट का बिल्कुल same to same model तैयार कर देता है.
  • Blender software की फाइल AMF यानी Additive Manufacturing File फॉर्मेट में होती है.

Conclusion: 3D Printing Kya Hota Hai?

अगर यहाँ पर हम overall बात करें, तो यह काफ़ी अच्छी टेक्नॉलजी है। इस तकनीक से complex shape वाली चीजों को भी बिना किसी extra cost के बनाया जा सकता है.

जैसे आप जो कपडे खरीदते हो, उनके standard size आते हैं. यदि किसी खास साइज़ में आपको कोई फेरबदल करना हो, तो traditional manufacturing में वैसा नहीं होता; लेकिन 3D printing में यह संभव है.

Leave a Comment